¡Sorpréndeme!

Union Budget 2023-24| बजट के पिटारे से किसानों को क्या मिला तोहफा ?| Farming| Farming startup

2023-02-01 188 Dailymotion

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। कृषि क्षेत्र के लिए इस बार सरकार ने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने इस साल किसानों को 20 लाख करोड़ तक ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना की शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि इस बार बजट में कृषि क्षेत्र के लिए क्या-क्या घोषणाएं हुईं हैं?
#unionbudget2023 #budget2023 #nirmlasitaraman #farming #budgetfornewindia #budgetforfarmers